नई दिल्ली, मार्च 2 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्योता दिया। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारकर भी खुश हैं। दरअसल, रोहित ब्रिगेड न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी ही करना चाहती थी। रोहित वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। उन्होंने लगातार दसवां टॉस गंवाया है। दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। भारत ने पेसर हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है। संभावना जताई जा रही थी कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम देकर अर्शदीप सिंह को चांस दिया जा सकता है। हालांकि, भारतीय टीम मै...