नई दिल्ली, जनवरी 14 -- विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनके पास भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली के पास सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। अगर बुधवार के मैच में किंग कोहली अर्धशतक बना लेते हैं तो वह ओडीआई में लगातार 6 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय होंगे।ओडीआई में लगातार सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस बनाने वाले भारतीय पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में विराट कोहली ने सिडनी में 74 रनों की नाबाद पारी खेली थी। तब से उनका बल्ला आग उगल रहा है। तब से ही वह लगातार 5 ओडीआई में फिफ्टी प्लस बना चुके हैं। इनमें 2 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर...