नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त कायम कर ली है। भारत ने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से रौंदा। भारत ने शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में 209 रनों का टारगेट 15.2 ओवर में आसानी से चेज किया। भारत की जीत के साथ-साथ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के एक वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। हार्दिक मैच से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर और प्रेजेंटर मुरली कार्तिक पर भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने एक बार कार्तिक को उंगली भी दिखाई। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक जब मैच से पहले ग्राउंड में आए तो कार्तिक ने मुस्कुराते हुए उनसे हाथ मिलाया। हालांकि, हार्दिक किसी बात से साफ तौर पर नाखुश थे और उन्होंने मुरली से कुछ कहा। दोनो...