नई दिल्ली, जनवरी 14 -- विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2026 में टीम इंडिया के लिए पहला शतक लगाया है। उन्होंने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल की पारी खेली। उन्होंने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 92 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला। यह राहुल के वनडे करियर का आठवां शतक है। उन्होंने ऐसे वक्त में मोर्चा संभाला, जब भारत 118 रन पर चार विकेट गंवाकर जूझ रहा था। राहुल के सेंचुरी की बदौलत भारत ने 285/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 29 रन बनाकर भारत को रोमाचक जीत दिलाई थी।सचिन और कोहली के क्लब में मारी एंट्री 33 वर्षीय राहुल ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है। वह कीवी टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड और भारतीय सरमजीं पर...