नई दिल्ली, जनवरी 11 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ऋषभ पंत को चोटिल होना भारत के लिए एक बड़ा झटका है। बीसीसीआई के अनुसार विकेटकीपर ऋषभ पंत को शनिवार दोपहर वडोदरा के BCA स्टेडियम में भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट में बैटिंग करते समय अपने दाहिने पेट के निचले हिस्से में अचानक तकलीफ महसूस हुई। उन्हें तुरंत MRI स्कैन के लिए ले जाया गया और BCCI मेडिकल टीम ने उनकी क्लिनिकल और रेडियोलॉजिकल रिपोर्ट पर एक एक्सपर्ट के साथ विस्तार से बात की। पंत को साइड स्ट्रेन (ऑब्लिक मसल टियर) का पता चला है और इसलिए उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- रो-को हैं धूम मचाने के लिए तैयार, जानें IND vs NZ वनडे सीरीज कैसे देखें लाइव ऋषभ पंत के चोटिल होने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रैक्...