नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- India vs Korea Hockey Match Live Score: भारतीय पुरुष हॉकी टीम और मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया के बीच रविवार को राजगीर में एशिया कप का फाइनल हो रहा है। भारत ने बढ़त हासिल कर ली है। सुखजीत सिंह ने 30वें सेकंड में भारत के लिए पहला गोल किया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में दिलप्रीत ने गोल दागा। 45वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने फिर गोल किया और भारत ने 3-0 की बढ़त बना ली। हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में चीन को 7-0 से हराया, जबकि कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से धूल चटाई। भारतीय टीम का एशिया कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने जारी टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं और पांच में जीत दर्ज की है। कोरिया के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा था। एशिया कप 2025 में तीसरे स्थान क...