नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- IND vs ENG Live Cricket Score: आज आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में मेजबान भारत और इंग्लैंड की टक्कर हो रही है। दोनों टीमें इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने भारत को 289 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन जुटाए। हीथर नाइट (109) ने शतक जड़ा। उन्होंने 91 गेंदों का पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। वह रनआउट हुईं। ओपनर एमी जोन्स (56) ने अर्धशतक जमाया। कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने 38 और टैमी ब्यूमोंट ने 22 रनों का योगदान दिया। चार्लोट डीन 19 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक शिकार किए। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट लिए। श्री चरण ने दो विकेट चटकाए। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम हार के स...