नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- IND vs ENG" data-vars-link-type="Auto" data-vars-page-type="story">IND vs ENG Live Cricket/news" data-vars-anchor-text="Cricket" data-vars-link-type="Auto" data-vars-page-type="story">Cricket Score: आज आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में मेजबान भारत और इंग्लैंड की टक्कर हो रही है। दोनों टीमें इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम हार के सिलसिले को तोड़ने की फिराक में होगी। भारत को अपने पिछले दो मैचों में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों का सामना करना पड़ा है। हरमन ब्रिगेड चार मैचों में दो जीत और दो हार के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए तीन में से...