नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Manchester Pitch report: इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। वैसे तो यहां टीम इंडिया का टेस्ट में जीत का खाता नहीं खुला है। टीम इंडिया पर इस मैच में दो तरफा दबाव होगा, क्योंकि एक तो उनको सीरीज में बराबरी करने के लिए इस मैच में जीत चाहिए। इसके अलावा मैनचेस्टर में टीम इंडिया को कभी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है तो इस कलंक को भी धुला जा सकता है। इससे पहले जान लीजिए कि मैनचेस्टर की पिच रिपोर्ट क्या कहती है? मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक कुल 85 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से 33 मुकाबले मेजबान टीम ने जीते हैं, जबकि 15 मैचों में ही बाहर की टीमों को जीत मिली है। एक मुकाबला न्यूट्रल टीम ने भी यहां जीता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 मैचों में टीमों को जीत मिली ...