नई दिल्ली, जून 19 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने में एक ही दिन का समय रह गया है, ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है। भारत के लिए 2024 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले मुकेश कुमार का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई सीनियर टीम में नहीं हुआ था, हालांकि उन्होंने इंडिया ए के लिए यहां मैच जरूर खेला। इंडिया ए के लिए 1 मैच में मुकेश ने तीन विकेट चटकाए। इसके बाद उन्हें दूसरे मैच में मौका नहीं मिला और ना ही उन्होंने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला। यह भी पढ़ें- IND vs ENG टेस्ट सीरीज का फ्री में कैसे उठाएं लुत्फ, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग? अब मुकेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कर्म से जुड़ा एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को फैंस गौतम गंभीर और हर...