नई दिल्ली, अगस्त 4 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शतकों की जमकर बरसात हुई। हालांकि, 70 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बच गया। दरअसल, सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कुल 21 सेंचुरी लगाईं। भारत के खिलाड़ियों ने 12 शतक जमाए। वहीं, इंग्लैंड के प्लेयर्स ने 9 सेंचुरी लगाईं। यह एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक हैं। साल 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आयोजित टेस्ट सीरीज में भी 21 सेंचुरी जड़ी गई थीं। इसके बाद लिस्ट में 2003/04 में खेली गई वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज है, जिसमें 20 व्यक्तिगत शतक लगे थे।भारतीय कप्तान शुभमन गिल नंबर-1 2025 में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल नंबर-1 रहे। भारतीय कप्तान ने सीरीज म...