नई दिल्ली, जून 19 -- England-India Test Series से पहले एक बात तो तय थी कि इस सीरीज का नाम अब पटौदी ट्रॉफी नहीं होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इस सीरीज का नाम भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा जाएगा। ये भी दावा किया गया था कि इस सीरीज का नाम तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी होगा, लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने इसका नाम थोड़ा सा बदला है। ईसीबी और बीसीसीआई ने मिलकर इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली हर एक टेस्ट सीरीज को अब से हम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कहेंगे। सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन ने नई ट्रॉफी का अनावरण भी कर दिया है। इसके अलावा इस बात की भी आधिकारिक पुष्टि हो गई है कि पटौदी परिवार की शान में इस ट्रॉफी को जीतने वाले ...