नई दिल्ली, जून 23 -- लीड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट के तीसरे दिन का अंत बारिश की खलल के साथ हुआ। यह इस टेस्ट मैच के दौरान कई बार बारिश ने दस्तक दी और मैच को प्रभावित किया, ऐसे में फैंस जानने को बेहद उत्सुक हैं कि चौथे दिन हेडिंग्ले का मौसम कैसा रहने वाला है। क्या आज भी IND vs ENG मैच में बारिश विलन बनेगी? अगर बारिश हुई तो किस टीम का पलड़ा इस समय भारी है। या फिर बारिश नहीं हुई तो भारत को इंग्लैंड के सामने क्या टारगेट रखना चाहिए कि उन्हें जीत मिले? आईए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं- यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के लिए कितना टारगेट होगा काफी? लीड्स के यह रिकॉर्ड होश उड़ा देंगेहेडिंग्ले में चौथे दिन बारिश की संभावना कम इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट के चौथे दिन बारिश की संभावना काफी कम है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 11 बजे शुर...