नई दिल्ली, अगस्त 4 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5वां और आखिरी टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान बारिश ने खूब आंख मिचौली खेली, जिस वजह से कई बार मैच रुका। चौथे दिन बारिश और खराब रोशनी की वजह से ही दिन के खेल को समय से पहले समाप्त कर दिया गया। इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जीतने से 35 रन तो भारत 4 विकेट दूर है। ऐसे में फैंस के जहन में सवाल है कि क्या पांचवें और आखिरी दिन भी बारिश तो खेल नहीं बिगाड़ देगी। हालांकि इस टेस्ट मैच के रिजल्ट के लिए अधिकतम एक-डेढ घंटे का ही समय चाहिए। तो आईए एक नजर डालते हैं IND vs ENG 5वें दिन की वेदर रिपोर्ट पर- यह भी पढ़ें- रूट-ब्रूक ने लगाई छलांग...देखें IND vs ENG टेस्ट सीरीज के टॉप-5 रन स्कोररIND vs ENG टेस्ट में आज बारिश के 67 प्रतिशत चांसेस केनिंग्टन ओवल के मैदान पर आज बारिश होने के ...