नई दिल्ली, जुलाई 3 -- विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत के टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है। वह महान डॉन ब्रेडमैन और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ किसी सीरीज में बतौर कप्तान शुरुआती दो टेस्ट में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस तरह वह डॉन ब्रेडमैन, गैरी सोबर्स और ग्रीम स्मिथ के साथ अपना भी नाम लिखा चुके हैं। शुभमन गिल इंग्लैंड का दौरा करने वाले नौवें ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में शतक जड़े हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद वह यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। डॉन ब्रेडमैन ने 1938, गैरी सोबर्स ने 1966 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में यह कमाल किया था। 25 वर्ष के गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट म...