नई दिल्ली, जुलाई 23 -- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। उसे सीरीज जीत की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में मैनचेस्टर टेस्ट जीतना होगा। चौथे टेस्ट के लिए भारत ने प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का डेब्यू हो रहा है। करुण नायर को इस मैच में मौका नहीं दिया गया है।अंशुल कंबोज को मिला टेस्ट कैप अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के चोटिल होने की वजह से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। संयोग से 1990 में महान स्पिनर अनिल कुंबले ने भी मैनचेस्टर से ही टेस्ट डेब्यू किया था। यह भी संयोग ही है कि कुंबले और कंबोज दोनों ने ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट हॉल लिए हैं। Test Cap...