नई दिल्ली, जुलाई 10 -- नीतीश कुमार रेड्डी को देखकर भविष्य के किसी स्टार की आहट सुनाई दे रही है। विराट-रोहित युग के बाद के एक स्टार का जन्म होता दिख रहा है। एक ऐसे ऑलराउंडर की आहट जो अगर कभी किसी मैच में टीम का बेस्ट बैटर साबित हो जाए और फिर किसी मैच में बेस्ट बोलर, तो वह कोई तुक्के की बात न हो। ये उसकी आदत हो। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से जौहर दिखाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में गेंद से कमाल किया है। अगर कोई गेंदबाज विरोधी टीम के दोनों ओपनरों को आउट करे और वो भी एक ही ओवर में तो निश्चित तौर पर यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है। 23 साल बाद किसी भारतीय गेंदबाज ने किसी टेस्ट में अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेने वाला गेंदबाज मिला है। जो कारनामा आज से 23 साल पहले इरफान पठान ने किया था, उसे पहली बार किसी ने दोहराया ह...