नई दिल्ली, जनवरी 28 -- डेब्यू मैच में बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले के जादुई स्पैल से इंग्लैंड ने रविवार को पहले टेस्ट में भारत पर 28 रन की यादगार जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के स्पिनर हार्टले ने मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गई। हार्टले ने दूसरी पारी में कुल सात विकेट झटके।  बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में 26.2 ओवर में 62 रन देकर सात विकेट झटके। उन्होंने पहले टेस्ट में 193 रन देकर कुल नौ विकेट चटकाए, जोकि 1945 के बाद से टेस्ट डेब्यू पर इंग्लैंड के किसी स्पिनर के लिए सबसे अच्छा आंकड़ा है। 1950 में इंग्लैंड के स्पिनर रॉब...