नई दिल्ली, जुलाई 4 -- टेस्ट में कप्तानी मिलने के बाद जैसे शुभमन गिल की बल्लेबाजी निखर सी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में उनके बल्ले से शतक आया है। एजबेस्टन टेस्ट में तो उनके पास तिहरा शतक जड़ने का मौका था लेकिन वह 269 रन पर आउट हो गए। यह किसी भी भारतीय कप्तान का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है। इस बीच टीम इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से गिल का एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया गया है। उसमें वह दोहरा शतक लगाने के बाद माता-पिता की तरफ से भेजे वॉइस नोट को सुनते दिख रहे हैं। इस दौरान वह थोड़े इमोशनल भी दिख रहे हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीसीआई की सोशल मीडिया टीम ने शुभमन गिल का एक वीडियो रिकॉर्ड किया। उसमें वह अपने माता-पिता के भेजे वॉइस नोट को सुनते नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें- टेस्ट में भा...