नई दिल्ली, जुलाई 11 -- इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह 99 रन पर नाबाद थे। शुक्रवार को अगर वह शतक पूरा कर लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में टॉप 5 से ऑस्ट्रेलिया के अपने समकालीन स्टीव स्मिथ और 'भारत की दीवार' राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। जो रूट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर अब तक 33 मैच में 2526 रन बनाए हैं। इस तरह उन्होंने ग्राहम गूच के पिछले 2513 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट एक और इतिहास रचते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज ब...