नई दिल्ली, जुलाई 21 -- इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी बाएं अंगूठे में चोट की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही टीम इंडिया ने अंशुल कंबोज को भारतीय दल में शामिल किया है। बहुत मुमकिन है कि उन्हें मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू का मौका मिले। सवाल लाजिमी है कि नीतीश रेड्डी का सीरीज से बाहर होना भारत के लिए कितना बड़ा झटका है और उनकी जगह चौथे टेस्ट में कौन ले सकता है। आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद इतना तो तय है कि मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम में कई बदलाव दिखेंगे। रेड्डी को ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई थी ...