नई दिल्ली, जून 24 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। मंगलवार को टेस्ट का आखिरी दिन है और इंग्लैंड को जीत के लिए चौथी पारी में 371 रन का विशाल लक्ष्य मिला है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उसने बिना कोई विकेट खोए 21 रन बनाए थे। इस तरह इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दिन अभी 350 रन और बनाने हैं। वहीं भारत को जीतने के लिए आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट लेने हैं। लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड में इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ शानदार जीत हासिल की है, जिसे देखकर भारतीय टीम की धुकधुकी बढ़ रही होगी। हेडिंग्ले में वैसे तो सबसे ज्यादा रन चेज का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उसने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 404 रन बनाकर जीत हासिल की थी। वैसे इस म...