नई दिल्ली, जुलाई 4 -- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने उसी तरह बल्लेबाजी की कोशिश की जैसे अपने शुरूआती दिनों में करते थे। उन्होंने कहा कि उनका बल्लेबाजी में लय और लुत्फ दोनों पर फोकस था । गिल ने 387 गेंद में 269 रन बनाये और इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय और एशियाई कप्तान बन गए। उन्होंने लीड्स में पहले टेस्ट में भी शतक लगाया था। यह पूछने पर कि श्रृंखला से पहले क्या उन्होंने अपनी तकनीक में बदलाव किया है, गिल ने मेजबान प्रसारक से कहा, ''मैंने आईपीएल के आखिर में और इस श्रृंखला से पहले इस पर काफी काम किया।' यह भी पढ़ें- शुभमन गिल की पारी से मेंटॉर युवराज सिंह का सीना गर्व से हुआ चौड़ा; कहा- सलाम है! उन्होंने कहा, ''मैंने मूल रूप से शुरूआती...