नई दिल्ली, जुलाई 24 -- मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के दौरान केएल राहुल ने एक अहम उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस सीरीज में बतौर ओपनर 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वह महान सुनील गावस्कर के क्लब में शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं, बतौर ओपनर इंग्लैंड में 1000 से ज्यादा रन बनाने का भी कमाल किया है जो उनसे पहले सिर्फ सुनील गावस्कर ही कर पाए थे। मैनचेस्टर में बुधवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। उन्होंने पहले सेशन में अंग्रेज गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी से चूक गए। टीम का स्कोर जब 94 रन था तब केएल राहुल क्रिस वोक्स की गेंद पर जैक क्रॉली...