नई दिल्ली, जुलाई 15 -- एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के जरिए करीब 8 साल बाद भारत के करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। हालांकि, वह वापसी में 3 टेस्ट की 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बना सके। अब इंग्लैंड की टीम में भी एक खिलाड़ी ने 8 साल बाद वापसी की है। यह खिलाड़ी हैं स्पिनर लियाम डॉसन। उन्होंने जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नॉटिंघम में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। डॉसन को इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए टीम में चुना है। बायें हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने आठ साल के अंतराल के बाद मंगलवार को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की। उन्हें भारत के खिलाफ 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए चोटिल शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया गया है। तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली...