नई दिल्ली, जुलाई 31 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। चोटिल बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर है। दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन को इस निर्णायक टेस्ट में सिराज के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है। डेल स्टेन ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है, 'सिराज पांचवें टेस्ट में फाइफर लेंगे।' मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में फाइफर लिया था। भारत ने उस मैच को 336 रन से ...