नई दिल्ली, जुलाई 4 -- इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम और कप्तान शुभमन गिल ने तमाम रिकॉर्ड बनाए हैं। भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। कप्तान गिल ने 269 रन की शानदार मैराथन पारी खेली। आइए नजर डालते हैं- एजबेस्टन टेस्ट में अब तक बने कुछ अहम रिकॉर्ड्स पर। महज दूसरे टेस्ट में कप्तान कर रहे शुभमन गिल ने दोहरे शतक से रिकॉर्ड्स की झड़ी ही लगा दी। उनके इन रिकॉर्ड्स की चर्चा आगे करते हैं। पहले बाकी खिलाड़ियों और टीम इंडिया की तरफ से बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।एजबेस्टन टेस्ट में बने कुछ बड़े रिकॉर्ड्सभारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 587 रनों का अंबार खड़ा किया। यह इंग्लैंड में भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।5 विकेट गिरने के बाद सबसे ज्यादा स्कोर। भारत ने एजबेस्टन टेस्ट म...