नई दिल्ली, जुलाई 2 -- भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। खेल के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बाजुओं पर काली पट्टी बंधी दिख रही है। ऐसा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किंस के सम्मान में किया गया है जिनका 28 जून 2025 को 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।कौन थे वेन लार्किंस? वेन लार्किंस दाहिने हाथ से बल्लेबाज थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1979 से 1991 के बीच वनडे और टेस्ट खेले थे। उन्होंने 13 टेस्ट में 3 अर्धशतकों की मदद से 493 रन बनाए थे। उन्होंने 25 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 591 रन बनाए थे। वनडे में उनके नाम 1 शतक भी है। यह भी पढ़ें- LIVE: धीमी शुरुआत के बाद भारत को लग...