नई दिल्ली, जून 23 -- भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर आईसीसी की तरफ से कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उन पर जुर्माने के साथ-साथ बैन तक लग सकता है। लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन वह अंपायर पॉल रीफेल से उलझ गए थे। उन्होंने अंपायर से गेंद बदलने की गुजारिश की थी लेकिन मांग ठुकराए जाने पर उन्होंने गेंद को गुस्से में जमीन पर पटक दिया था। घटना इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में हुई। मोहम्मद सिराज की गेंद पर हैरी ब्रूक ने चौका जड़ दिया। इसके बाद पंत गेंद लेकर अंपायर पॉल रीफेल के पास पहुंच गए और उसे बदलने की मांग की। अंपायर ने गेंद की स्थिति को जांचा और उन्हें उसमें कोई गड़बड़ी नहीं दिखी। इसके बाद भी पंत गेंद बदलने की मांग करते रहे। जब अंपायर ने उनका अनुरोध ठुकरा दिया तब उन्होंने गेंद को जमीन पर पटक दिया। हेडिंग्ले में मौजूद दर्शकों...