नई दिल्ली, फरवरी 24 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरिज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए हैं, इसके जवाब में भारत ने 219 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में छक्कों की बरसात देखने को मिली और इसी वजह से ये सीरीज रिकॉर्ड बुड में दर्ज हो गई है। दरअसल इस सीरीज में अब तक कुल 75 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं, जोकि एक टेस्ट सीरीज में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।  इस सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एशेज सीरीज 2023 के नाम है। इस सीरीज में कुल 74 छक्के लगे थे। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज (2013/14) है, जिसमें 65...