नई दिल्ली, फरवरी 3 -- विराट कोहली और रोहित शर्मा का शुमार मौजूदा समय के सबसे धाकड़ क्रिकेटर में होता है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बेशुमार फैंस हैं। हालांकि, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के 'नंबर वन' फेवरेट क्रिकेटर विराट या रोहित नहीं। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना सबसे पसंदीदा क्रिकेटर करार दिया। आमिर ने यह बात इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवें टी20 मैच के बाद कही। उन्होंने सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जाकर देखा। भारत ने रविवार को मुंबई में आयोजित मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से रौंदा और सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आमिर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्रिकेट की बातचीत करते हुए नजर आए। दिग्गज एक्टर ने अपने दो यादगारों मैच का जिक्र किया, जो वानखेड़े में आ...