नई दिल्ली, जुलाई 13 -- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। मेजबान इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया है। इंग्लैंड की दूसरी पारी रविवार को मैच के चौथे दिन 192 रनों पर सिमटी। स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने महज 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास सीरीज में बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका है। हालांकि, भारत का लॉर्ड्स में टारगेट चेज करते हुए रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।भारतीय टीम ने 39 साल पहले किया ऐसा भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में 7 टेस्ट मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ एक जीता है और चार में हार का मुंह देखा। भारत के दो मुकाबले ड्रॉ पर छूटे। भारत को यहां लक्ष्...