नई दिल्ली, जून 29 -- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दो जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्ट मैदान पर खेला जाना है। मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले टेस्ट में 371 रन का टारगेट देने के बावजूद पांच विकेट से हार गई थी। लीड्स में भारतीय बल्लेबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया था लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया। ऐसे में शुभमन ब्रिगेड के लिए बर्मिंघम में वापसी करना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत ने यहां आज तक कोई टेस्ट नहीं जीता है। चलिए, आपको इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय गेंदबाजों का बर्मिंघम का रिकॉर्ड बताते हैं। मौजूदा भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में सिर्फ चार गेंदबाज ही ऐसे हैं, जो पहले बर्मिंघम में टेस्ट खेल चुके हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और स्पिन ऑलर...