नई दिल्ली, जनवरी 28 -- अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी फीकी रही। शमी ने मंगलवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच में तीन ओवर डाले लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने राजकोट के मैदान पर कुल 25 रन खर्च किए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शमी को बॉलिंग अटैक की कमान सौंपी थी। उन्हें पेसर अर्शदीप सिंह के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में चुना गया। बता दें कि शमी ने एक साल से अधिक समय बाद इंटरनेशनल मैच खेला।शमी का टखने का ऑपरेशन हुआ 34 वर्षीय गेंदबाज इससे पहले भारत के लिए नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड फाइनल में खेला था। शमी को चोटिल होने के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा। उनका पिछले साल फरवरी में टखने का ऑपरेशन हुआ था। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जब प्लेइंग इलेवन...