नई दिल्ली, जनवरी 28 -- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 26 रनों से हार झेलनी पड़ी। पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती तो मैच जीतने वाली सूर्या ब्रिगेड को बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। इंग्लैंड ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 172 रनों का टारगेट दिया। जवाब में भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 145 रन जोड़े। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की मेहनत बेकार चली गई। पांड्या ने मुश्किल वक्त में 35 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो सिक्स शामिल हैं। वहीं, चक्रवर्ती ने गेंद से कमाल दिखाते हुए पंजा खोला था। राजकोट टी20 जीतते ही इंग्लैंड टीम की सीरीज में फिर से उम्मीदें जिंदा हो गई हैं। भारत अगर तीसरा मैच जीत लेता तो उसका सीरीज ...