नई दिल्ली, जुलाई 22 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू होगा। इंग्लैंड ने तो अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है लेकिन भारतीय टीम से मैच वाले दिन ही पर्दा उठेगा। वैसे कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन चुनने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। अगर उसे सीरीज जीत की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो मैनचेस्टर टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट की वजह से पहले ही श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। अर्शदीप सिंह भी चोट की वजह से कम से कम मैनचेस्टर टेस्ट के लिए नहीं उपलब्ध होंगे, ये बीसीसीआई भी साफ कर चुकी है। एजबेस्टन टेस्ट के हीरो आकाश दीप भी ग्रोइन इंजरी से पीड़ित हैं और उनके खेलने या न ...