नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- इंग्लैंड ने रविवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत के खिलाफ चार रनों से रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने इंदौर के मैदान पर 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। भारत अंतिम ओवर में 14 रन नहीं बना सका। यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है। वहीं, इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल की सीट पक्की कर ली। जब तक ओपनर स्मृति मंधाना (94 गेंदों में 88) क्रीज पर रहीं, भारत का मैच दबदबा था। वह 42वें ओवर में आउट हुईं और तब भारत का स्कोर 234/4 था। उसके बाद इंग्लैंड टीम हावी होती चली गई। मंधाना ने कप्तान हमनप्रीत कौर (70 गेंदों में 70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 125 और दीप्ति शर्मा (57 गेंदों में 50) के संग चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदार की। मंधाना के पवेलियन लौटने के...