नई दिल्ली, जुलाई 6 -- India vs England Edgbaston Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के तीन विकेट झटक लिए हैं। लेकिन इसके बावजूद मैच के आखिरी दिन भारत के लिए जीत हासिल करना काफी मुश्किल हो सकता है। पूर्व क्रिकेटर्स का मानना था कि भारतीय टीम ने पारी घोषित करने में काफी देरी की, जिसके कारण भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड को ऑलआउट करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा। वहीं रविवार को एजबेस्टन में बारिश की संभावना है, खासकर मैच शुरू होने से पहले और बाद में भी बारिश खलल डाल सकती है। रविवार को बर्मिंघम में बारिश का पूर्वानुमान है, अगर पूर्वानुमान सही निकला तो एजबेस्टन में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे तक बारिश होने की संभावना है। हालांकि ज्यादा तेज ब...