नई दिल्ली, जून 19 -- भारत के उप कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने 'स्टांस' में थोड़ा बदलाव किया है ताकि स्विंग के मुफीद इंग्लैंड की परिस्थितियों से निपटा जा सके। पंत शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद उन्हें बल्ले से भारत के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी। वह सफेद गेंद के प्रारूप में 'ओपन स्टांस' की तुलना में टेस्ट में 'साइड-ऑन' खेलेंगे। पंत ने लीड्स में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मुझे लगता है कि यह (बदलाव) ज्यादातर मानसिक है लेकिन थोड़ा बहुत तकनीकी भी है। वनडे और टी20 में आपको अपना 'स्टांस' थोड़ा 'ओपन' रखना होता है क्योंकि यह आपके शॉट खेलने पर निर्भर करता है। '' इंग्लैंड में बल्लेबाज के त...