नई दिल्ली, फरवरी 20 -- IND vs BAN Pitch Report: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच आज यानी गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। वैसे तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, मगर राजनेतिक मसलों की वजह से टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई और यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है। भारत के ग्रुप में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। सभी टीमें भारत से मुकाबले खेलने दुबई आएगी। टूर्नामेंट छोटा होने की वजह से गलती की कोई गुंजाइश नहीं है, ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को भी हलके में नहीं लेना चाहेगी। आईए इंडिया वर्सेस बांग्लादेस मैच की पिच रिपोर्ट्स और दुबई के स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं-इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पिच रिपोर्ट दुबई ...