नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का धांसू रिकॉर्ड तोड़ डाला है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मुस्तफिजुर बुधवार को एशिया कप 2025 में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सुपर-4 मैच में एक विकेट लेकर नंबर-1 बने। उन्होंने दुबई के मैदान पर चार ओवर में 33 रन देकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (5) को आउट किया। साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मुस्तफिजुर के खाते में फिलहाल 118 T20I मैचों में 150 विकेट हैं। 38 वर्षीय शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 129 टी20 मैचों में 149 विकेट चटकाए। वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते। 30 वर्षीय मुस्तफिजुर टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन चुके है...