नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- India vs Bangladesh Asia Cup Match: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत हो रही है। बांग्लादेश ने दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अपना कप्तान बदला है। दरअसल, नियमित कप्तान लिटन दास चोटिल होने के कारण इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच में नहीं खेल रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान उनकी पीठ में दिक्कत हो गई थी। लिटन की जगह 27 वर्षीय विकेटकीपर जाकिर अली बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं। जाकिर पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं। आमतौर पर कप्तान के चोटिल होने पर उपकप्तान टीम की बागडोर संभालता है। हालांकि, बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए उपकप्तान की घोषणा नहीं की थी। जाकिर अली ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''हम पहले गेंदबाजी करेंगे। लिटन दास प्रैक्टिस सेशन के ...