नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बुधवार को टी20 एशिया कप 2025 में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सुपर-4 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में 6 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर भारत ने 168/6 का स्कोर बनाया। जुलाई 2024 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में चौथा अर्धशतक लगाया। वह इस फॉर्मेट में दो सेंचुरी भी ठोक चुके हैं। 25 वर्षीय अभिषेक ने एक झटके में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के दो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।200+ स्ट्राइक रेट से खेली पारी अभिषेक का अर्धशतकीय पारी में 202.70 का स्ट्राइक रेट रहा। यह उनका सबसे छोटे फॉर्मेट में 200 प्लस स्ट्राइक रेट से पांचवां 50+ स्कोर था वह टी20 इंटर...