नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- IND vs AUS Pitch Report 5th T20I- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की नजरें जीत की हैट्रिक के साथ मेजबानों को सीरीज में 3-1 से धूल चटाने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया 1-0 की बढ़त बनाने के बावजूद यह सीरीज तो नहीं जीत पाएगा, मगर उनके पास बराबरी करने का मौका है। बता दें, सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था, जिसके बाद दूसरे टी20 में कंगारुओं ने जीत दर्ज की थी। 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार कमबैक किया और अगले दो टी20 में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए सीरीज में बढ़त बनाई। आईए एक नजर India vs Australia 5वें टी20 की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं- यह भी पढ़ें- भारत की नजरें जीत की हैट्रिक...