नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- IND vs AUS 1st T20I Pitch Report- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी बुधवार, 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। India vs Australia टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -सूर्यकुमार यादव और मिचेल मार्श- आधा घंटा पहले यानी 1 बजकर 15 मिनट पर मैदान पर उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज गंवाने के बाद भारत की नजरें टी20 सीरीज जीतने पर होगी। आगामी 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भी भारत के लिए यह सीरीज अहम होने वाली है। आईए एक नजर IND vs AUS पिच रिपोर्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- IND vs AUS पहला टी20 आज, बदल गई है मैच टाइमिंग; जानें पू...