नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- टीम इंडिया को एशिया कप 2025 फाइनल के बाद 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 3 मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के दौरे से बाहर हो सकते हैं। चोट के कारण इस ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। एशिया कप 2025 के सुपर 4 के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंक सके थे और इसके बाद मैदान से बाहर चले गए थे। वे एशिया कप 2025 के फाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में नहीं खेल पाए। अब खबर है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे ...