नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती। सीरीज के दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हुए। शनिवार को गाबा में खेला गया आखिरी मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए ही 52 रन ठोक दिए थे लेकिन बिजली कड़कने और फिर बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। लंबे इंतजार के बाद अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। भारत के सलामी बल्लेबाज लय में नजर आ रहे थे। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज रहे। सीरीज भले ही बारिश से प्रभावित रही हो, लेकिन इसमें कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, जिसने भारत को सीरीज जीत...