नई दिल्ली, मार्च 5 -- Virat Kohli: विराट कोहली मैदान पर अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में देखने को मिला। ओवरों के बीच में विराट कोहली ने अंपायर से गेंद मांगी। अंपायर ने जब गेंद कोहली की तरफ फेंकी तो उन्होंने फिर से गेंद को अंपायर की तरफ उछाल दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। तमाम लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली ग्राउंड में अपने शरारतपूर्ण अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर दर्शकों और साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक मस्ती करते नजर आते हैं। डांसिंग मूव्स भी दिखाएऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली थी। लेकिन इससे पहले उन्होंने मैदान पर शानदार ...