नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में दमदार प्रदर्शन किया। हर्षित राणा के चार विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में 46.4 ओवर में 236 रन पर समेट दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में हर्षित राणा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट लेकर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। हर्षित राणा ने अपने करियर के पहले आठ वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हर्षित राणा शुरुआती 8 वनडे में 16 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। वह अब अश्विन के साथ संयुक्...