नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बुधवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और भारतीय पारी में सिर्फ 9.4 का ही खेल सका। उस वक्त भारत का स्कोर 97/1 था। खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अच्छी लय में दिखे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 39 रनों की पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों का सामना करने के बाद तीन चौके और दो छक्के जमाए। उन्होंने अपनी पारी में 32वां रन बनाते ही एक धाकड़ लिस्ट में पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पछाड़ा। 35 वर्षीय सूर्या ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड खतरे में डाल दिया है। सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह यहां स...